भोपालPublished: May 21, 2023 06:06:32 pm
प्रत्येक महीने की चतुर्थी तिथि खास होती है, यह तिथि पार्वती नंदन गणेशजी की पूजा के लिए समर्पित होती है। हर महीने दो बार पड़ने वाली चतुर्थी तिथि में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी तो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Jyestha Vinayak Chaturthi ) कहा जाता है। ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी इस बार 23 मई को पड़ रही है. आइये जानते हैं कि विनायक चतुर्थी पर कैसे करें गणेशजी की पूजा (Lord Ganesha Puja Vidhi) ..
विनायक चतुर्थी व्रत 23 मई को पड़ रहा है।
विनायक चतुर्थी का महत्व (Significance)
गणेश का एक नाम विनायक भी है, विघ्ननाशक गणेश को प्रथम पूज्य भी माना जाता है। मान्यता है कि गणेशजी की पूजा से भक्त को सुख शांति की प्राप्ति होती है। वहीं गणेश चतुर्थी व्रत से भगवान गणेश भक्त का हर संकट दूर करते हैं। इस दिन सुबह से शाम तक व्रत रखने के बाद शाम को फिर गणेशजी की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत पूरा होता है। इस दिन व्रत से माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है, चंद्रदोष भी दूर होता है। सभी मनोकामना पूरी होती है। संतान प्राप्ति से व्यापार व्यवसाय की बाधा तक दूर होती है।
