धर्म-ज्योतिष

Jyeshtha Purnima Upay Goddess lakshmi Mantra Siddhi Shubh Yog | Jyeshtha Purnima : ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा बेहद शुभ योग, इन उपायों से फल में और हो जाएगी वृद्धि

script


locationभोपालPublished: May 23, 2023 07:54:47 pm

इस साल बेहद शुभ योग में ज्येष्ठ पूर्णिमा पड़ रही है, इसका कारण इस दिन पूजा पाठ दान पुण्य का फल बढ़ गया है। इस दिन आसान ज्येष्ठ पूर्णिमा उपाय (Jyeshtha Purnima Upay ) से भक्त अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.

goddess_lakshmi_puja.jpg

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी की पूजा कल्याणकारी मानी जाती है।

हर महीने की पूर्णिमा और अमावस्या तिथियां पूजा-पाठ जप-तप के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। इस दिन भगवान सूर्य, भगवान शिव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पवित्र नदियों में स्नान और दान पुण्य किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत से घर में सुख समृद्धि आती है, धन और वैभव प्राप्त होता है। लेकिन इस बार एक शुभ योग के कारण पूर्णिमा और विशेष हो गई है। इसी के साथ कुछ आसान उपाय कर लिए जाएं तो इस व्रत का फल बढ़ सकता है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top