धर्म-ज्योतिष

If we accept three lessons of Neem Karoli Baba world will become more beautiful know chamatkari baba neem karori thought | अगर मान लें नीम करोली बाबा की तीन सीख, और खूबसूरत हो जाएगी दुनिया

script


locationभोपालPublished: Sep 09, 2023 07:59:11 pm

neen karoli baba lession प्राचीनकाल से ही भारत दुनिया का आध्यात्मिक गुरु है, जब-जब दुनिया और मानवता के सामने समस्याएं आईं, भारत के मनीषियों ने उन्हें रास्ता दिखाया। इसमें एक से बढ़कर एक संतों ने अपना अंशदान किया। इसी कड़ी में 20 वीं सदी के प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा (Neem Karori Baba) ने तीन ऐसी सरल सीख मनुष्य को दी हैं, जिसे अगर लोग मान लें तो यह दुनिया खूबसूरत हो जाए और इसमें हिंसा, स्वार्थ की जगह मानवता ले ले…आइये जानते हैं कैंची धाम वाले नीम करोरी बाबा की ये तीन प्रमुख शिक्षाएं क्या हैं…

neem_karoli_baba_teaching.jpg

neen karoli baba lession

नीम करोली बाबा हिमालय क्षेत्र में साधना करने वाले सिद्ध संत नीम करोली बाबा ने सन 1973 में देह त्याग दिया था। वे एक चमत्कारी बाबा के रूप में जाने जाते थे। कहा जाता है कि वे एक ही समय में दो स्थानों पर हो सकते थे और एक अंगुली के स्पर्श से भक्तों को समाधि (भगवान की चेतना की स्थिति) में डाल देते थे। इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण सीख अपने अनुयायियों को दी, जिसे वो समाज में फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। यह कारवां अगर बढ़ता रहे और दुनिया भारत के इस सिद्ध संत की सीख को अपना ले तो यह और खूबसूरत हो जाए तो आइये जानते हैं सिद्ध नीम करोरी बाबा की वे सीखें



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top