भोपालPublished: Mar 15, 2023 01:09:14 pm
Hindu Nav varsh 2023, Navsamvatsar 2080 start date, months name and Significance: वहीं हर माह किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित माना गया है। इसके साथ ही नववर्ष की शुरुआत और वर्ष का समापन भी हिंदू और अंग्रेजी कैलेंडर में अलग ही होता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला से हम जानेंगे हिन्दु कैलेंडर के मुताबिक महीनों के नाम और उनका महत्व। साथ ही यह भी कि किस महीने में कौन से देवी-देवता की उपासना की जाती है। हिन्दु पंचांग के मुताबिक इस बार 22 मार्च 2023, बुधवार से हिन्दु नववर्ष संवत्सर 2080 का शुभारंभ होगा। नव संवत्सर का नाम नल होगा।
Hindu Nav varsh 2023, Navsamvatsar 2080 start date, months name and Significance: सनातन संस्कृति में कई देवी-देवताओं की पूजा का विधान माना गया है। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर से इतर हिंदु कैलेंडर भी अलग ही माना गया है। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक जहां नववर्ष की शुरुआत जनवरी से मानी जाती है, वहीं हिन्दु नव वर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है। वहीं अंग्रेजी के महीनों से अलग हिन्दु वर्ष के महीनों के नाम भी अलग हैं। वहीं हर माह किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित माना गया है। इसके साथ ही नववर्ष की शुरुआत और वर्ष का समापन भी हिंदू और अंग्रेजी कैलेंडर में अलग ही होता है।
