भोपालPublished: Dec 18, 2022 11:14:50 am
अंग्रेजी कैलेंडर में साल में 12 महीने होते हैं, सिर्फ हर चौथे साल फरवरी में एक दिन का फर्क आता है। लेकिन हिंदू कैलेंडर में एक ऐसा वर्ष भी है जिसमें हर तीसरे साल एक माह ही बढ़ जाता है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अधिकमास और मलमास का क्या मतलब है
भोपाल. वर्ष 2023 खास रहने वाला है। इस अवधि में हिंदू कैलेंडर में दो माह का सावन होगा, यानी साल में एक महीना बढ़ जाएगा। इसे अधिकमास, मलमास या पुरुषोत्तम मास कहते हैं। इस तरह साल में 13 महीने हो जाएंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि 19 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि हिंदू कैलेंडर में दो माह का सावन आ रहा है। अब आप हैरान हो रहे हैं कि हम किस कैलेंडर और किस गणना की बात कर रहे हैं तो पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
