धर्म-ज्योतिष

Hindu Calendar: two months Sawan in new year 2023, know what is adhikm | Hindu Calendar: नए साल में दो माह का होगा सावन, जानें होंगे साल में कितने महीने

open-button


locationभोपालPublished: Dec 18, 2022 11:14:50 am

अंग्रेजी कैलेंडर में साल में 12 महीने होते हैं, सिर्फ हर चौथे साल फरवरी में एक दिन का फर्क आता है। लेकिन हिंदू कैलेंडर में एक ऐसा वर्ष भी है जिसमें हर तीसरे साल एक माह ही बढ़ जाता है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

vishnuji-xcf.jpg

अधिकमास और मलमास का क्या मतलब है

भोपाल. वर्ष 2023 खास रहने वाला है। इस अवधि में हिंदू कैलेंडर में दो माह का सावन होगा, यानी साल में एक महीना बढ़ जाएगा। इसे अधिकमास, मलमास या पुरुषोत्तम मास कहते हैं। इस तरह साल में 13 महीने हो जाएंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि 19 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि हिंदू कैलेंडर में दो माह का सावन आ रहा है। अब आप हैरान हो रहे हैं कि हम किस कैलेंडर और किस गणना की बात कर रहे हैं तो पढ़ें पूरी रिपोर्ट।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top