धर्म-ज्योतिष

Guru Gochar: Guru Chandal yog April In Aries after Chaitra Navratri | नवरात्रि के बाद बनेगा ऐसा योग, तीन राशियों के लिए छह महीने रहेंगे भारी

script


Home / Astrology and Spirituality

locationभोपालPublished: Mar 19, 2023 03:31:10 pm

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) में कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो चैत्र नवरात्रि 2023 (Chaitra Navratri 2023) को विशेष फलदायी बना रहे हैं, मगर इसके एक महीने बाद ही ऐसा अशुभ योग बन रहा है, जिससे छह महीने राशि चक्र की तीन राशि के जातकों पर भारी होने वाले हैं। आइये बताते हैं नवरात्रि के एक माह बाद बनने वाले गुरु चांडाल योग (Guru Chandal yog April) का किन राशि के जातकों पर बुरा असर पड़ने वाला (guru chandal yog effect) है।

rahu_brihaspati.jpg

guru chandal yog

गुरु चांडाल योगः ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चैत्र नवरात्रि के एक महीने बाद मेष राशि गुरु और राहु मिलकर गुरु चांडाल योग बनाएंगे, जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसका सबसे खराब असर मेष, मिथुन और धनु राशियों पर पड़ेगा। दरअसल, 22 अप्रैल को बृहस्पति यानी गुरु मेष राशि में गोचर (Guru Gochar) करेंगे, और दुष्ट ग्रह राहु यहां पहले से मौजूद रहेगा। इससे गुरु चांडाल योग (guru chandal yog) का निर्माण होगा। इससे गुरु का प्रभाव कम होगा और व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक प्रभाव दिखने लगेंगे।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top