भोपालPublished: Jan 23, 2023 03:42:45 pm
Gupt Navratri 2023 का सोमवार को दूसरा दिन है। माघ नवरात्रि में माघ शुक्ल द्वितीया के दिन महाविद्या तारा (MahaVidya Tara Ki Puja) की पूजा की जाती है। आइये जानते हैं महत्वपूर्ण बातें।

गुप्त नवरात्रि पूजा
उत्पत्ति कथाः जानकारों के अनुसार दस महाविद्या भी नव दुर्गा की तरह माता सती और पार्वती के ही रूप हैं, जिन्हें आदि शक्ति ने अलग-अलग समय प्रकट किया था। इनमें से कुछ की आराधना गृहस्थ करते हैं तो कुछ की साधना तांत्रिक और अन्य साधक।
