भोपालPublished: Sep 18, 2023 07:30:50 pm
Ganesh Chaturthi 2023 कल 19 सितंबर 2023 यानी भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी है। मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने इनका सृजन किया था। इसलिए इस दिन इनका जन्म दिवस मनाते हैं। इसी दिन से देशभर में गणेश उत्सव की शुरुआत होती है और अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा विसर्जन से यह संपन्न होता है। गणेश उत्सव से पहले जानते हैं गणेशजी की तीन कहानियां और विघ्ननाशक से जुड़े प्रमुख तथ्य…
गणेश चतुर्थी 2023 इस बार मंगलवार को है, इसलिए इसे अंगारक चतुर्थी भी कहेंगे।
जब शिवजी ने काटा गणेश का सिर
एक कथा के अनुसार पार्वतीजी स्नान करने के लिए जा रही थीं तो उन्होंने अपने शरीर के मैल से एक पुतला निर्मित कर उसमें प्राण फूंक दिए और गृहरक्षा (घर की रक्षा) के लिए उन्हें द्वारपाल के रूप में नियुक्त कर दिया। ये द्वारपाल गणेशजी थे। जब घर में शिवजी ने प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्होंने रोक दिया और शंकरजी ने रूष्ट होकर युद्ध में उनका मस्तक काट दिया। जब पार्वतीजी को इसका पता चला तो वह दुःख से विलाप करने लगीं। उनको प्रसन्न करने के लिए शिवजी ने गज (हाथी) का सिर काटकर गणेशजी के धड़ पर जोड़ दिया और उनको गजानन नाम दिया। इसके अलावा सभी देवताओं ने माता को प्रसन्न करने के लिए अपनी शक्तियां गजानन को दी।
