एस्ट्रोलॉजर तथा टैरोकार्ड रीडर अंजना गुप्ता बताती हैं कि दान या गिफ्ट हमेशा सोच-समझकर देना चाहिए। कुछ वस्तुएं ऐसी हैं, जिनका दान करने या फिर उन्हें गिफ्ट करने से आपका दुर्भाग्य आता है…
भोपाल। प्राचीन शास्त्रों में दान देना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म और पुण्य बताया गया है। कहा जाता है कि हम जो भी दान देते हैं, वो कई गुना होकर पुण्य के रूप में हमारे पास लौट आता है। यही कारण है कि ज्योतिष में भी ग्रहों की शांति के लिए, तो मुश्किलों और परेशानियों को दूर करने के लिए अलग-अलग वस्तुओं का दान करने की सलाह दी जाती है। एस्ट्रोलॉजर तथा टैरोकार्ड रीडर अंजना गुप्ता बताती हैं कि दान या गिफ्ट हमेशा सोच-समझकर देना चाहिए। कुछ वस्तुएं ऐसी हैं, जिनका दान करने या फिर उन्हें गिफ्ट करने से आपका दुर्भाग्य आता है। उदाहरण के लिए यदि आपकी कुंडली में शनि प्रबल है, शुभ फल देने वाला है, तो आपको भूल कर भी काले तिल, काले कंबल, तेल, जूते आदि का दान नहीं करना चाहिए।
