धर्म-ज्योतिष

Chaitra navratri 2023: these days bring good luck for these zodiacs | Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में इन 4 राशियों को मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद, सालभर मिलती रहेंगी खुशियां

script


Home / Astrology and Spirituality

locationभोपालPublished: Mar 17, 2023 12:50:10 pm

Chaitra navratri 2023: these days bring good luck for these zodiac sign and will get bless of maa durga: माना जा रहा है कि इस बार माता रानी नौका पर सवार होकर पृथ्वी लोक पहुंचेंगी। मां का नौका पर सवार होकर आना पृथ्वी लोक पर धन-धान्य और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। लेकिन राशि चक्र की 12 राशियों में से कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर मां दुर्गा की असीम कृपा बरसने वाली है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां जिन्हें नवरात्रि में मां का विशेष आशीर्वाद मिलने जा रहा है…

chaitra_navratri_par_in_char_rashiyon_par_barsegi_maa_durga_ki_aseem_kripa.jpg

Chaitra navratri 2023: these days bring good luck for these zodiac sign and will get bless of maa durga: हिंदु धर्म में नवरात्रि को सबसे पवित्र पर्व माना गया है। नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन तक मां दुर्गा की पूजा-आराधना का विधान माना गया है। माना जाता है कि इन दिनों में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाए तो मां उस पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं। साल भर में 4 बार नवरात्रि पर्व मनाया जाता है। इनमें दो बार गुप्त नवरात्रि, तो एक चैत्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि शामिल हैं। इन सभी 4 नवरात्रों का अपना अलग-अलग महत्व माना गया है। चैत्र माह के नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि मानी गई है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की यह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च पर पड़ रही है। यानी 22 मार्च से नवरात्रि शुरू हो जाएंगी। वहीं इसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top