धर्म-ज्योतिष

Chaitra Navratri 2023: Do this work before navratri to please durga ma | Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि आने से पहले जरूर कर लें घर के ये जरूरी काम, वरना मां दुर्गा की नाराजगी कर सकती है कंगाल

script


locationभोपालPublished: Mar 15, 2023 04:48:16 pm

Chaitra Navratri 2023: Do this work before navratri to please durga maa: माना जाता है कि इस दौरान मां दुर्गा आपके घर में खुद चलकर आती हैं, यदि वह गंदगी देखती हैं तो नाराज होती हैं और बिना आशीर्वाद दिए ही लौट जाती हैं। इसीलिए कहा गया है कि नवरात्रि से पहले ही घर की साफ-सफाई अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक नवरात्रि से पहले घर से कुछ चीजों को बिल्कुल बाहर का रास्ता दिखा दं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें नवरात्रि से पहले घर से निकालकर बाहर फेंक देना चाहिए…क्योंकि ये चीजें घर के लिए अशुभ मानी गई हैं…

chaitra_navratri_shuru_hone_se_pehle_kar_le_ye_zaruri_kaam.jpg

Chaitra Navratri 2023: Do this work before navratri to please durga maa: इस साल 2023 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। चैत्र माह में आने वाले ये नवरात्रि 30 मार्च तक रहेंगे। आपको बता दें कि हिंदु पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है और हिंदु धर्म में इसका विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में माना जाता है कि नवरात्रि आने से पहले घर की साफ-सफाई का काम भी अच्छी तरह से हो जाना चाहिए। माना जाता है कि इस दौरान मां दुर्गा आपके घर में खुद चलकर आती हैं, यदि वह गंदगी देखती हैं तो नाराज होती हैं और बिना आशीर्वाद दिए ही लौट जाती हैं। इसीलिए कहा गया है कि नवरात्रि से पहले ही घर की साफ-सफाई अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक नवरात्रि से पहले घर से कुछ चीजों को बिल्कुल बाहर का रास्ता दिखा दं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें नवरात्रि से पहले घर से निकालकर बाहर फेंक देना चाहिए…क्योंकि ये चीजें घर के लिए अशुभ मानी गई हैं…



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top