धर्म-ज्योतिष

By entering in Cancer, Sun will made “Samsaptak Yoga” with his enemy Shani, heavy time for 3 zodiac signs | कर्क में प्रवेश कर सूर्य देव अपने शत्रु शनि के साथ बनाएंगे “समसप्तक योग”, 3 राशियों के लिए भारी समय

open-button


16 जुलाई को सूर्य देव कर्क राशि में गोचर करते हुए अपने शत्रु शनि के साथ समसप्तक योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो जब भी कोई दो ग्रह एक-दूसरे से सप्तम स्थान में होते हैं, तो उन ग्रहों के बीच समसप्तक योग का निर्माण होता है। शनि 12 जुलाई की सुबह अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश करेंगे और सूर्य देव 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इस समसप्तक योग का कई राशि वालों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। कई राशि वालों को इस योग के कारण शारीरिक व मानसिक कष्ट होने की संभावना है।

राशियों पर इस योग का प्रभाव:
-इस दौरान विशेष तौर पर धनु, मकर और मीन जातकों को सावधान रहना होगा। इन राशियों के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में अड़चन आ सकती है। धन हानि के आसार हैं। मानसिक तनाव ज्यादा रहेंगे।

-मेष, वृषभ, कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये योग सामान्य से बेहतर फल देने वाला साबित होगा। नौकरी में कुछ तरक्की हो सकती है। कार्यस्थल में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें

ज्योतिष: नारियल के ये उपाय बिजनेस से लेकर वैवाहिक जीवन तक की परेशानियां कर सकते हैं दूर

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top