धर्म-ज्योतिष

budhaditya rajyoga 2023, surya-budh ki yuti in meen rashi effects | Budhaditya Rajyoga2023: बुध के राशि परिवर्तन से बन रहा है बुधादित्य राजयोग, 16 मार्च से दोगुनी-चौगुनी होगी इनकी इनकम

script


Home / Astrology and Spirituality

locationभोपालPublished: Mar 15, 2023 03:32:01 pm

budhaditya rajyoga 2023, surya-budh ki yuti in meen rashi effects on all zodiac signs: बुधादित्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। इस राजयोग का राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें हम भाग्यशाली कह सकते हैं, क्योंकि इस राजयोग से इन्हें आकस्मिक धन लाभ होगा, प्रतिष्ठा और मान- सम्मान मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं इस अवधि में किन राशियों का चमकने वाला है भाग्य…

surya_budh_yuti_make_budhadity_yoga_in_meen_rashi.jpg

budhaditya rajyoga 2023, surya-budh ki yuti in meen rashi effects on all zodiac signs: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय अंरातल पर राशि परिवर्तन करता है। इससे शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है। वहीं कई बार ग्रहों की युति बन जाती है वह भी शुभ या अशुभ हो सकती है। माना जाता है कि इन योगों का प्रभाव संम्पूर्ण मानव जीवन पर पड़ता है। 16 मार्च को एक बार फिर ग्रहों की युति बनने जा रही है। दरअसल बुधवार 15 मार्च को सूर्य देव ने कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर कर लिया है। वहीं अब इसी राशि में 16 मार्च को ग्रहों के राजकुमार बुध भी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। इस राजयोग का राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें हम भाग्यशाली कह सकते हैं, क्योंकि इस राजयोग से इन्हें आकस्मिक धन लाभ होगा, प्रतिष्ठा और मान- सम्मान मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं इस अवधि में किन राशियों का चमकने वाला है भाग्य…



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top