धर्म-ज्योतिष

Budh Uday 2023 in Singh Rashi Grah gochar Mercury rise on September 15 three zodiac signs will be beneficial from this planet transition | Budh Uday 2023: 15 सितंबर को होगा बुध उदय, तीन राशियों की लग जाएगी लॉटरी

script


Home / Astrology and Spirituality

locationभोपालPublished: Sep 03, 2023 05:42:19 pm

15 सितंबर को ग्रहों के राजकुमार बुध का सिंह राशि में उदय होने जा रहा है, इस बदलाव से कुछ राशियों को लाभ होगा तो कुछ को नुकसान तो आइये जानते हैं बुध ग्रह उदय से किसकी किस्मत का ताला खुलने वाला है।

budh_grah_image.jpg

बुध ग्रह उदय का राशियों पर प्रभाव

Budh Uday 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का उदय और अस्त होना बड़ी घटना मानी जाती है। कहा जाता है कि अस्त होने पर ग्रह प्रभावी नहीं रह जाते और उदय अवस्था में इनका प्रभाव बढ़ जाता है। इधर, बुद्धि, तर्क, व्यापार, गणित के कारक ग्रह बुध का इसी महीने की 15 तारीख को सुबह 4.28 बजे सिंह राशि में उदय होने जा रहा है।
इसका सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा और उनकी लॉटरी लग जाएगी तो आइये जानते हैं कि वे तीन राशियां कौन हैं जिनका बुध उदय से किस्मत का ताला खुलने वाला है। जिसके कारण इन सभी राशियों को सभी क्षेत्रों में लाभ मिलेगा और जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top