भोपालPublished: Jan 30, 2023 06:15:40 pm
ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा कहते हैं कि आजकल दुनिया भर में देखें तो हर व्यक्ति अपने काम में व्यस्त है, उसे अपने किसी भी रिश्ते को संभालने या संवारने का समय ही नहीं है। रिश्तों में दरार आने का यह एक बड़ा कारण बन गया है। लेकिन कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति से यदि रिश्ते बिगड़ या टूट रहे हैं, तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करके रिश्तों को टूटने से बचाया जा सकता है। पत्रिका.कॉम में जानें ब्रेकअप से बचने के ये आसान और कारगर उपाय…
कई बार आपकी जिंदगी की कुछ छोटी-छोटी बातें ऐसी होती हैं, जो आपकी रिलेशनशिप को ब्रेकअप तक ले जाती हैं। हालांकि आप इस ब्रेकअप के लिए खुद को या पार्टनर को दोष देते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार आप या आपका पार्टनर ही गलत हो, कई बार आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति भी रिश्तों में दरार का कारण बन जाती है। ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए ज्योतिषीय उपाय ही आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
