Home / Astrology and Spirituality
Published: Sep 16, 2023 01:35:17 pm
Mangal Ast In Virgo Zodiac Sign : ज्योतिष के नवग्रहों में से एक प्रमुख ग्रह मंगल रविवार, 24 सितंबर को कन्या राशि में अस्त हो जाएंगे, जिसके कारण कई राशि वालों के जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
,,
ज्योतिष के नव ग्रहों में से एक प्रमुख ग्रह मंगल जिन्हें देवताओं का सेनापति यानि देव सेनापति भी कहा जाता है, वे इसी माह रविवार 24 तारीख को नवग्रहों के राजकुमार बुध के स्वामित्व वाली कन्या राशि में अस्त होने जा रहे हैं। मंगल को ज्योतिष में उत्साह व साहस का कारक माना गया है, वहीं शरीर में ये रक्त के कारक माने गए हैं। इनका रत्न मूंगा है, इन्हें एक योद्धा के रूप में पहचाना जाता है।
