भोपालPublished: Aug 02, 2023 03:44:14 pm
मां बगलामुखी की चालीसा का पाठ से मां होती हैं जल्द प्रसन्न, भक्त की शत्रुओं से करती हैं रक्षा।
मां बगलामुखी की चालीसा और मां बगलामुखी की आरती
माता पार्वती की आठवीं महाविद्या मां बगलामुखी पर जो भक्त श्रद्धा रखता है और भरोसे के साथ माता का ध्यान करता है, माता बगलामुखी उस भक्त का ध्यान रखती हैं। जो लोग माता बगलामुखी की चालीसा पाठ दोनों संध्याओं में करते है, मां उनकी सभी मनोकामना को पूरी करती हैं। माता अपने भक्त की शत्रुओं से भी रक्षा करती हैं और उसके शत्रुओं-आतातायियों का नाश भी करती हैं ।
