धर्म-ज्योतिष

Bageshwar dham pandit dhirendra shastri Future kaisa hai pandit dhirendra shastri ka bhavishya Astrology loksabha election 2024 kundali | Dhirendra Shastri: लोगों के मन की बात बताने वाले धीरेंद्र शास्त्री का कैसा है भविष्य

script


Home / Astrology and Spirituality

locationभोपालPublished: Sep 07, 2023 03:35:08 pm

बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री लोगों के मन की बात और भविष्य बताने के लिए दुनिया भर में फेमस हैं। वे बिना बताए ही किसी शख्स के मन की बात, उसकी समस्या और उसका हल लिख देते हैं। इसके लिए विदेशों में भी उनकी चर्चा होती है। लेकिन दूसरों का भविष्य बताने वाले बागेश्वर महाराज पं. धीरेंद्र शास्त्री का भविष्य कैसा है, यह बता रही है पं. धीरेंद्र शास्त्री की कुंडली, जिसका विश्लेषण कर रहे देश के मशहुर ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी…

kundali_dhirendra_shastri_11_1.jpg

पं. धीरेंद्र शास्त्री का भविष्य क्या है

कैसी है धीरेंद्र शास्त्री की कुंडली
सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी के अनुसार बागेश्वर धाम महाराज पं. धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को प्रातः 7.45 बजे छतरपुर जिले में हुआ था। इसके अनुसार पं. शास्त्री का लग्न कर्क और राशि कुंभ है। कुंडली में इनका जन्म नक्षत्र धनिष्ठा है, जिस पर मंगल का स्वामित्व है। ये बागेश्वर महाराज की कुंडली के पंचम और दशम भाव का कारक है और यह एकादश भाव में विराजमान है। इसी के साथ शुक्र भी बैठा हुआ है। शुक्र बागेश्वर बाबा की जन्म कुंडली के पराक्रम भाव का स्वामी है। इसके एकादश भाव में होने से श्रेष्ठ समय आ रहा है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top