धर्म-ज्योतिष

Astrology: people whose name starts with this letter considerd Lucky in terms of money | पैसों के मामले में लकी होते हैं ऐसे लोग जिनका नाम इस Letter से होता है शुरू

open-button


A अक्षर: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है उन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मानी जाती है। ये लोग धन के मामले में लकी होते हैं। इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है। ये एक बार जिस काम को करने की सोच लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।

R अक्षर: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो धन-धान्य के मामले में लकी माने जाते हैं। ये मेहनती होते हैं। कोई भी काम मन लगाकर करते हैं। इनके पास धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ये लोग बोलने चालने में काफी माहिर होते हैं।

S अक्षर: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो काफी टैलेंटेड होते हैं। कोई भी चीज बड़ी जल्दी सीख लेते हैं। इन्हें हर विषय की अच्छी जानकारी होती है। धन कमाने की योजना बनाने में माहिर होते हैं। इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है। इन्हें लाइफ में पैसा, पद और ऐश्वर्य सबकुछ हासिल होता है।

V अक्षर: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो पैसों के मामले में काफी सौभाग्यशाली माने जाते हैं। इनके पास कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। ये अपनी सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। ये जब तक किसी काम में सफलता हासिल नहीं कर लेते तब तक चैन से नहीं बैठते।

यह भी पढ़ें

Vidur Niti: सबकुछ होते हुए भी सुखी नहीं रहने देती हैं मनुष्य की ये 6 आदतें





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top