-भगवान शिव की आप पर असीम कृपा बनी रहे इसके लिए हर सोमवार भगवान शिव का जलाभिषेक करें। मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।
-नौकरी और व्यापार में सफलता पाने के लिए भगवान शिव की सावन महीने में विशेष अराधना करें। शिवलिंग पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। शिव चालीसा का पाठ करें। साथ ही मां पार्वती को चांदी की बिछिया या पायल चढ़ाएं।
-कहते हैं श्रावण महीने में शिव भगवान की विधि विधान पूजा और अराधना करने से शनि का प्रकोप भी शांत हो जाता है। सावन में पड़ने वाले शनिवार पर शनि देव की विशेष पूजा जरूर करें और शनि चालीसा का पाठ करें। इससे शनि ग्रह को मजबूती मिलने की मान्यता है।
-भाद्रपद माह की बात करें तो इस महीने दूध का दान बेहद ही शुभ माना जाता है। इसलिए जितना हो सके इस महीने जरूरतमंदों को दूध दान करें।
-नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं तो इस महीने भगवान कृष्ण को सफेद धागा अर्पित करें। अगर बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो खीर बनाकर उसका भोग लगाएं और उसे गरीबों में बांट दें।
-प्रेम जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो राधा-कृष्ण की अराधना करें। उन्हें गुलाबी रंग के फूल अर्पित करें।
Numerology: धनवान और आकर्षक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लोग, शुक्र की प्रभाव से दौलत-शोहरत की नहीं होती कमी
