धर्म-ज्योतिष

Astrological Remedies: Sunday Upay To Get Success In Career | ज्योतिष उपाय: जीवन में आत्मविश्वास और यश बढ़ाता है सूर्य, जानिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय

open-button


Surya Grah Upay: सभी नौ ग्रहों में से सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल होने से व्यक्ति को व्यापार, नौकरी, करियर, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में सफलता मिलने के साथ ही उसके मान सम्मान और प्रसिद्धि में बढ़ोतरी होती है। तो आइए जानते हैं सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय…

नई दिल्ली

Updated: April 16, 2022 03:18:33 pm

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य का कुंडली में मजबूत होना आपको व्यापार, नौकरी, शिक्षा, राजनीति सभी क्षेत्रों में मान सम्मान और यश दिलाता है। वहीं अगर कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति कमजोर हो तो यदि जीवन में परेशानियों से घिर जाता है और उसके सभी काम बिगड़ने लगते हैं। रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित किया गया है। तो आइए जानते हैं सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिएं…

ravivar upay, surya dev, surya grah, astro tips, sunday upay, astrological tips to get success, money, career, job, ज्योतिष उपाय, नौकरी, करियर, व्यापार, धन, मान-सम्मान, यश, सफलता, सूर्य देव का मंत्र, रविवार व्रत के नियम, sunday astrology remedies,

ज्योतिष उपाय: जीवन में आत्मविश्वास और यश बढ़ाता है सूर्य, जानिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय

1. करियर, व्यापार या नौकरी में सफलता हासिल करने के लिए रविवार के दिन स्नान करके लाल वस्त्र पहनें और फिर ‘ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र की 3 या 5 माला का जाप करें।

2. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होता है उन्हें लाल या पीले कपड़े, तांबे या सोने की कोई वस्तु, गुड़, मसूर दाल आदि का दान करना चाहिए। सांची कम से कम 12 रविवार तक रविवार का व्रत करना फलदायी होता है।

3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन नमक नहीं खाना चाहिए। साथ ही खाने में दूध, चीनी, गेहूं की रोटी, दलिया आदि का सेवन करना चाहिए।

4. जीवन में सफलता हासिल करने में सूर्य ग्रह का बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में कुंडली में सूर्य ग्रह को पक्ष में करने के लिए माणिक्य रत्न धारण करना भी लाभकारी माना जा सकता है। लेकिन किसी विद्वान या ज्योतिष की सलाह से सही तरीके से ही इसे धारण करें।

5. जल से भरे तांबे के लोटे में लाल चंदन और गुलाब का फूल डाल कर सूर्य देव को अर्पित करना भी शुभ फल देता है।

6. घर में सूर्य यंत्र की स्थापना और पूजा से भी आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूती मिलती है।

7. सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए रविवार का व्रत करें और किसी गरीब को गुड़ की खीर अवश्य खिलाएं।

यह भी पढ़ें

चाणक्य नीति: पैसों की तंगी से बचना है तो जरूर ध्यान रखें धन से जुड़ी ये बातें

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top