पूजा का लोटा घर से ही भरकर ले जाएं
बहुत से लोग पानी छलकने के डर से या फिर पूजा की थाली भारी होने के कारण पूजन सामग्री के साथ खाली पानी का लोटा ही लेकर चले जाते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे गलत माना गया है। आपको मंदिर जाते समय घर से ही लोटे में पानी भरकर ले जाना चाहिए। अन्यथा मंदिर में खाली लोटा लेकर जाने से आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
शाम को दीपक जरूर जलाएं
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक सुबह शाम दोनों समय की पूजा को बड़ा महत्व दिया गया है। मान्यता है कि शाम के समय अपने घर के मंदिर में दीपक जलाकर उसे पूरे घर में घुमाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
पूजा के कपड़े अलग रखें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूजा के वस्त्रों को कभी भी अपने रोजाना के वस्त्रों से नहीं मिलाना चाहिए इन्हें अलग रखें। साथ ही ध्यान रखें कि पूजा के वस्त्रों को पहनकर कोई अन्य काम या भोजन ना करें। मान्यता है कि पूजा के वस्त्र अलग रखने से उनमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
ज्योतिष: नारियल बिना अधूरी है कलश स्थापना, इसके ये उपाय खोल सकते हैं आपकी तरक्की के रास्ते
