भोपालPublished: Dec 23, 2022 02:02:19 pm
आप सोच रहे हैं कि शनिवार को आपका दिन कैसा रहेगा तो निश्चिंत हो जाइये उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से बातचीत के आधार पर हम लाए हैं 24 दिसंबर का राशिफल (Horoscope Today)। इससे जान सकते हैं कि मेष, वृष, मिथुन,कर्क,, सिंह और कन्या राशियों के लोगों के लिए कैसा रहेगा शनिवार (aaj ka rashifal) ।

आज का राशिफल
भोपाल. उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्यामनारायण का कहना है शनिवार का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद अच्छा है तो कुछ के लिए चिंताजनक है। किसी को सेहत को लेकर समस्या का सामना करना पड़ेगा तो किसी को व्यवसाय के क्षेत्र से राहत मिलेगी, इस तरह रहेगा सबका राशिफल (aaj ka rashifal)। वहीं किसी राशि के व्यक्ति को आज दुर्घटना से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
