भोपालPublished: Aug 14, 2023 07:44:36 pm
जन्म तिथि के अनुसार जानें 15 अगस्त मंगलवार स्वतंत्रता दिवस को किस्मत आपके साथ है या भाग्य आपके सामने चुनौती पेश करेंगा।
आज का अंक राशिफल 15 अगस्त 2023
मूलांक 1
मंगलवार 15 अगस्त 2023 का दिन ऐसे लोगों के लिए बेहद शुभ है, जिनका जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, यानी जिनका मूलांक 1 है। इन तारीखों पर जन्मे लगों के अधिकार मंगलवार को बढ़ेंगे। आपका नेतृत्व मूल्यवान होगा। इस समय आपको सम्मान मिलेगा, आपको इसका आनंद लेना चाहिए। आपके पद में बदलाव आपके काम को भी बदल सकता है।
