भोपालPublished: Oct 11, 2023 06:11:13 pm
12 October Ka Rashifal संकेत करता है कि गुरुवार को मिथुन कन्या समेत सात राशियों का अच्छा दिन है, इन्हें धन लाभ होगा। आजीविका के नए स्त्रोत मिलेंगे, दैनिक राशिफल में किन लोगों के लिए भाग्य विपरीत होने का संकेत है, यह जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल (aaj ka rashifal)
आज का राशिफल गुरुवार 12 अक्टूबर 2023
मेष राशि
दिन की शुरुआत में रूक रूक कर कार्य होंगे। वाहन मशीनरी का प्रयोग सवधानी से करें। नेत्र पीड़ा हो सकती है। भय और चिंता का माहौल रहेगा। चोट, चोरी और विवाद आदि से हानि की आशंका है।
